Ad Code

Responsive Advertisement

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला हरदी में शिक्षक दिवस मनाया गया एवं रजत जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन


शिक्षक दिवस- हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के द्वारा शाला संचालन एवं कक्षा अध्यापन कराया गया। जिसमें रेशमा साहू कक्षा छठवीं, चांद साहू कक्षा सातवीं अनिल कुमार साहू कक्षा आठवीं एवं रोशनी साहू कक्षा आठवीं के द्वारा शिक्षक के दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया । शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी एवं कार्यों तथा शिक्षक के महत्ता पर प्रकाश डाला गया।


 विद्यार्थियों के द्वारा आदरणीय सभी शिक्षकों को श्रीफल एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र झलेंद्र कुमार साहू शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको को शिक्षक दिवस की शुभकामना देने उपस्थित रहे।


 रजत जयंती प्रदर्शनी -


                               छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला एवं मूर्ति कला से संबंधित रोचक कलाकृतियां बनाई गई। जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र,प्रदेश के ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक ,प्राकृतिक व भौगोलिक आर्थिक स्वच्छता एवं जल संरक्षण की झलक प्रस्तुत की गई।


                प्रदर्शनी के आयोजन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार साहू एवं रेमन लाल धृतलहरें के द्वारा प्रदर्शनी में भाग लिए बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में दोनों संस्था के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement