Ad Code

Responsive Advertisement

*जिला स्तरीय रेडक्रॉस फर्स्ट एड ट्रेंनिंग धमतरी में संपन्न हुआ*


  

धमतरी--इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा धमतरी के तत्वाधान मे कलेक्टर एवं अध्यक्ष अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर  बी एक्का, सीएचएमओ डॉ यू एल कौशिक के संयोजन में धमतरी जिले के स्कूल , कॉलेज के रेडक्रास प्रभारियों एक दिवसीय फर्स्ट एड ट्रेनिंग शासकीय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी में लगभग 229 काउंसलर उपस्थित हुए । जिसमें मुख्य अतिथि  रामू रोहरा महापौर धमतरी ने फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होकर फर्स्ट एड के फायदे और रेडक्रॉस सेवा का प्रयाय है की बात कही रेडक्रास हमेशा सेवा कार्य में लगे1 हुए हैं । इस विषय पर जानकारी प्रदान किया धमतरी जिला को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने हेतु सब मिलजुलकर कार्य करने की बात कही । रेडक्रॉस टीम को जिला स्तर पर कार्य करने प्रोत्साहित किया एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को हर संभव मदद करने आश्वासन दिया lराज्य कार्यालय से मास्टर ट्रेनर  बालमुकुंद दुबे ने वर्ड फर्स्ट एड दिवस पर एक दिवसीय फर्स्ट एड की ट्रेनिंग प्रदान करते हुए हैं ने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं एवं अन्य आपात स्थिति कभी भी हो सकती है और ऐसे समय में सही प्राथमिक उपचार से किसी की जान बचाई जा सकती हैं। प्रशिक्षण में उन्हें बताया गया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पहले किस तरह की स्थिति में लेकर जाना चाहिए। उन्होंने दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति को संभालने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया। प्रशिक्षण के दौरान किसी घायल व्यक्ति को चोट लगी है, रक्तस्राव को रोकने, डूबते व्यक्ति को बचाने, जलने पर ,कटने पर आकाशीय बिजली गिरने पर किस प्रकार फर्स्टेड प्रदान करना है साथ ही जानकारी दिया सांप काटने पर , कुत्ते के काटने पर या किसी व्यक्ति का किसी कारण से सांस रुक गया है तो उसे सीपीआर जैसी आपातकालीन तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रेडक्रॉस राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर प्रदीप साहू ने रेडक्रॉस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया एवं रेडक्रॉस की उद्देश्य एवं सामाजिक गतिशीलता के साथ-साथ सामाजिक पृष्ठभूमि पर इसकी उपयोगिता की जानकारी दिया जिसमें समस्त काउंसलर को जमीनी स्तर पर विद्यालय में रेडक्रॉस की टीम तैयार करने हेतु अपील किया गया। रेडक्रॉस चेयरमेन  प्राप्ति वासनि ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी एक मानवतावादी संगठन है। जो स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता का सिद्धांत लेकर आगे बढ़ता है। सभी को मानव सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। मानव सेवा करना हम सभी एक धर्म है। उस अवसर पर रेडक्रॉस अध्यक्ष  प्राप्ति वशानी महाविद्यालय का प्राचार्य  विनोद पाठक जी एनपीसी  एन के साहू, राज्य प्रतिनिधि डॉक्टर  प्रदीप कुमार साहू सहायक प्राध्यापक  गोविंद प्रसाद साहू वाइस चेयरमैन  शिवा प्रधान रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष अवध राम साहू जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी ,जिला सह संगठक मनोज कुमार साहू प्रबंध समिति के सदस्य डॉक्टर  गुरुशरण साहू नेत्र सहायक अधिकारी,  खोमन लाल साहू होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर डॉ गणेश प्रसाद साहू ब्लाक कॉउसलर  सत्य प्रकाश प्रधान श्री खूबलाल साहू मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं रेडक्रास सचिव डॉक्टर यू एल कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि रेडक्रास शाखा सर्वेश्वर ,मूलसंजीवन एवं जिले के समस्त महाविद्यालय एवं स्कूलों से आए रेडक्रॉस काउंसलर का इस प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका रही l अतिथियों को स्मृति चिन्ह, रेडक्रास कैप, स्कार्फ लगाकर सम्मानित किया गया ।प्रति ब्यूरो चीफ दैनिक सांध्य समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ प्रकाशनार्थ प्रेषित । भवदीय सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी

Ad Code

Responsive Advertisement