मगरलोड थाना क्षेत्र के ग्राम मोहेरा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है...जहां पर शादी का प्रलोभन देकर एक युवक ने नाबालिक युवती को महाराष्ट्र ले जाकर बंधक बनाकर रखा रहा ।उसके बाद आरोपी अपने घर में महीनों दिन रखा और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और वही पीड़ित लड़की ने पूरी घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी... वहीं परिजनों ने नजदीकी थाने में जाकर इस घटना की रिपोर्ट दर्जकराई... वही इस मामले में मुख्य आरोपी पिंटू राम बिसेन , को पास्को एक्ट की धारा 354, 376 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है..
वही इस घटना को संरक्षण देने वाले परिजनों माता- चंपेश्वरी बिसेन और पिता चोवा राम बिसेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है....