Ad Code

Responsive Advertisement

राजस्व निरीक्षक संघ गत एक माह से शासकीय कार्यो के निर्वहन के लिए साधन संसाधन की मांग सहित अन्य विषयों को लेकर आनलाइन कार्यो का बहिष्कार किया गया।


शासकीय कार्यों के निर्वहन हेतु पटवारी संवर्ग के समान साधन संसाधन उपलब्ध कराने बाबत। निम्न मांग सहित अन्य विषयों को लेकर आनलाइन कार्यो का बहिष्कार किया गया।

2-रा.नि. से ना.तह./स.अधीक्षक भू अभि. संवर्ग में पदोन्नति बाबत।

3-आफलाइन नक्शा बटांकन अनुमोदन हेतु प्रदत्त आई डी को वापस लेने बाबत।

4-रा.नि. से ना.तह.के 50%रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति से भरे जाने बाबत।

5-राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती करने बाबत।

6-सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार प्रकरणो के निराकरण के लिए पूर्व समयावधि को यथावत रखने बाबत।

7-सामान्य प्रशासन विभाग में संगठन की लंबित मांगों का निराकरण करने बाबत।

8-विभागीय कार्यों के संपादन के दौरान मानवीय भूल को आधार मानकर न्यायालयीन कार्यवाही न करते हुये विभागीय जाँच के आधार पर विभागीय कार्यवाही करने बाबत।

9-ए एस एल आर और नायब तहसीलदार संवर्ग का एकीकरण बाबत।

 राजस्व निरीक्षक संघ गत एक माह से शासकीय कार्यो के निर्वहन के लिए साधन संसाधन की मांग सहित अन्य विषयों को लेकर आनलाइन कार्यो का बहिष्कार किया गया।

वर्तमान मे नक्शा बटांकन कार्य , डिजिटल क्राप सर्वे,गिरदावरी, फार्मर रजिस्ट्री, कृषि संगणना , फसल बीमा के तहत फसल कटाई प्रयोग की तैयारी, जी सी ई एस,आदान सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्य चल रहे है।जो प्रभावित हो रहे है

Ad Code

Responsive Advertisement