Ad Code

Responsive Advertisement

*जिस उम्र में आज के बच्चे मोबाइल , नशा और गलत रास्तों में जा रहे है वही ये युवा ग्राम को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की सपने लिए कार्य कर रहे*


 

  भेड़री ग्राम के कुछ युवाओं द्वारा गौ सेवा का कार्य किया जा रहा है , तो मुझे जिज्ञासा हुआ कि वहां जा कर कुछ जानकारी लिया जाए तब मैं वह के कुछ लोगों से पूछा इसके बारे में तो मुझे पता चला कि ये युवा पिछले 7 सालों से अपने ग्राम में सेवा का कार्य कर रहे है,और ये टीम गौ सेवा के क्षेत्र में अभी आए है ,इससे पहले इन लोगों ने एक जर्जर स्टेडियम को सवार और बच्चों के भविष्य निर्माण के लिये खेल का सामान , लाइब्रेरी,और जीम बनाया फिर वहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्मार्ट टीवी लगवाया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। 

          पिछले एक साल में "गौ सेवा" के लिए समर्पित इस समूह की गतिविधियों के बारे में जो जानकारी प्राप्त हुआ है ओ हमारी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादाई है,जिससे हमारे आस पास के युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए, जिस उम्र में आज बच्चे मोबाइल , नशा और गलत रास्तों में जा रहे है वही ये युवा ग्राम को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की सपने लिए कार्य कर रहे है ,जो कि बहुत ही प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है। 

  

* गौशालाओं का संचालन: वे बूढ़ी, बीमार या परित्यक्त गायों के लिए गौशालाओं का संचालन और प्रबंधन करते हैं, उन्हें भोजन, पानी और चिकित्सा देखभाल प्रदान करते हैं।

 * चारा और पानी की व्यवस्था: चारे की व्यवस्था करना और उसका वितरण करना, विशेष रूप से खेतों में पैरा को जलने के जगह पैरा दान में ले कर गौ माता के लिए पैरा और जहां पर सामाजिक कार्य होता है वह से बचे हुए भोजन को गौ साल में ला कर गौ माता के लिए भोजन की व्यवस्था करते है ,इनसे पूछने पर पता चला कि पहले हमारे ग्राम में पैरा को जला दिया जाता था जिससे खेतों और पर्यावरण को नुकसान होता था ,तो हमारे ग्रुप ने लोगों बीच जा कर जलने के स्थान पर इसे दान करने के लिए प्रेरित किया जिससे किसान भाइयों से समर्थन मिल और हम ये कार्य कर पाए । जिससे गौ वंश के लिए भोजन और साथ ही पर्यावरण को भी बचा पाए। 

         गौ संवर्द्धन भागवत का आयोजन 1 जनवरी से 9 जनवरी को ग्राम में करवाया जिसका उद्देश्य भी अनोखा था जहां मिला हुआ दान को पूरा गौ साल में शेड निर्माण कार्य में लगाया गया जिसमें भगवताचार्य पंडित रत्नेश पांडे जी और पंडित प्रवीण पांडे जी ने निःशुल्क भागवत किया और मिले हुए दान की राशि की भी गौ सेवा में दान दे दिया जिससे गौ शाला में शेड और पंखे ,लाइट भोजन टंकी का निर्माण किया गया । 

*समूह के साथियों द्वारा इस क्षेत्र आगे किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया..*

 *जागरूकता और शिक्षा:* गौ संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाना और गाय के गोबर से जैविक खाद बनाने जैसी प्रथाओं को बढ़ावा देना।

 *बचाव कार्य:* अवैध तस्करी, असुरक्षित परिस्थितियों या प्राकृतिक आपदाओं से गायों को बचाना।

 *गौ-आधारित उत्पादों को बढ़ावा देना*: पारंपरिक चिकित्सा और पोषण के लिए गायों से प्राप्त उत्पादों, जैसे पंचगव्य (पांच गाय उत्पादों का मिश्रण) के उपयोग को प्रोत्साहित करना।

 

*समूह का नाम - ब्राइट फ्यूचर एकेडमी भेड़री (राजिम)*

*स्थापना : जनवरी 2019*

*उद्देश्य:* खेल , शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण,गौ सेवा,रोजगार और युवा कल्याण के क्षेत्र में कार्य करना।

Ad Code

Responsive Advertisement