उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद में भा.व.से.उपनिदेशक वरुण जैन एवं अंकुश उपाध्याय स्टेनो सर को पीपल के पत्तों पर आकृति उकेरा गया है लीफ आर्ट ने दो टाइगर हिरण का फोटो बनाकर राष्ट्रीय बाग संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली जिसमें देश बाघ संरक्षण के लिए नई दिल्ली में भेजा गया है और पहली बार लीफ आर्ट को उदंती सीता नदी विकास शांडिल्य के आर्ट भेजा गया है इसके पहले विकास ने हाथी बचाओ अभियान के लिए भी अपने कला माध्यम के माध्यम से प्रेरित किया था तथा इसी प्रकार से और देश-विदेश के साथ अन्य त्यौहार एवं कई महान पुरुष का फोटो बना चुका है विकास शांडिल्य ग्राम मोदे नगरी के जिला। धमतरी निवासी हैं
