धमतरी / शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम 24, 25 एवं 26 सितम्बर को लगातार आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एल. कौशिक ने बताया कि अभियान के दौरान जिले की 30 स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके माध्यम से गर्भवती माताओं की जांच की जा रही है, साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान कर उन्हें निजी सोनोग्राफी संस्थाओं के सहयोग से निःशुल्क सोनोग्राफी जांच उपलब्ध कराई जा रही है।
अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण संबंधी जानकारी एवं परामर्श भी दिया जा रहा है। जिले में कुल 4 हजार गर्भवती माताओं का पंजीयन है, जिनमें से अब तक 2261 का जांच किया जा चुका है। जांच के दौरान 138 उच्च जोखिम वाली गर्भवतियां चिन्हांकित की गई हैं, जिनमें से 37 का निःशुल्क सोनोग्राफी जांच निजी संस्थाओं के माध्यम से कर लिया गया है।