*गुंडा-बदमाशों पर धमतरी पुलिस का लगातार शिकंजा - सितंबर माह में पहले सप्ताह में खोले गए 05 सामाजिक गुंडा एवं 01 जाहिरा निगरानी फाइल*
🔹 *2025 में अब तक 22 सामाजिक गुंडा फाइल, 07 निगरानी फाइल और 07 जिला बदर की कार्यवाही*
🔹 *वर्ष 2025 मे कुल 451 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं 24 आर्म्स एक्ट प्रकरण दर्ज, गुंडों की दो जिला स्तरीय परेड भी संपन्न*
🔹 *त्यौहारी सीज़न में व्यापक तैयारी; जगन्नाथजी रथपर्व, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी हाँडीफोड़, ईद और गणेशजी महोत्सव शांतिपूर्ण दुर्घटना शून्य संपन्न*
◆ धमतरी पुलिस द्वारा जिले में गुंडा-बदमाशों एवं आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इनके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुराने आपराधिक रिकार्ड का विश्लेषण कर उनके विरुद्ध सामाजिक गुंडा फाइल एवं जाहिरा निगरानी फाइल खोली जा रही है, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जिला बदर की कार्यवाही भी की जा रही है।
◆ वर्ष 2025 में अब तक दो महत्वपूर्ण अवसरों पर जिला स्तर पर गुंडा-बदमाशों एवं निगरानीशुदा अपराधियों की पुलिस लाइन धमतरी में परेड कराई गई है। इस दौरान अपराधियों से भविष्य में किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने, मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन कार्यों से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई है।
▪️ *सितंबर माह 2025 के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्यवाही*
● धमतरी पुलिस द्वारा एक आदतन अपराधी हितेश नेताम पिता स्व. पिता शंकर लाल नेताम उम्र 23 वर्ष, साकिन मकेश्वर वार्ड धमतरी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA),1980 की धारा 03(2) के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु जिला दंडाधिकारी,धमतरी को प्रेषित किया गया है।
▪️ *सितंबर माह 2025 के पहले सप्ताह में ही कुल 05 सामाजिक गुंडा फाइल एवं 01 जाहिरा निगरानी खोले गए हैं, जिनमें शामिल हैं:*
◆ (01) आकाश रजक उर्फ लक्की पिता पवन रजक, उम्र 27 वर्ष, निवासी रामसागरपारा, धोबी चौक, धमतरी।
◆ (02) कुंदन ध्रुव पिता दीनबंधु ध्रुव, उम्र 26 वर्ष, निवासी डिपो पारा सोरिद, थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
◆ (03) पूरन मेश्राम पिता गणेश मेश्राम, उम्र 25 वर्ष, निवासी विमल टॉकीज रोड, रिसाईपारा, थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
◆ (04) समारू नागरची पिता मोहन नागरची, उम्र 31 वर्ष, निवासी अटल आवास, सोरिद वार्ड, थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
◆ (05) गौतम गौली उर्फ (कल्लू) बिल्ला पिता कृपालु उम्र 22 वर्ष साकिन कोडुमल धर्मशाला के पास रिसाईपारा धमतरी,
थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी,(छ.ग.)
◆ *जाहिरा निगरानी*
(01) सन्नी धीवर (ढीमर) पिता उकेश उर्फ मुकेश उर्फ मुकेश उर्फ तुकेश धीवर,उम्र 27 वर्ष,साकिन स्कूल चौक के पास दानीटोला धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी,(छ.ग.)
◆ *इस वर्ष 2025 में अब तक खोले गए सामाजिक गुंडा,निगरानी बदमाश,जिला बदर–:*
● 22 गुंडा बदमाशों के सामाजिक गुंडा फाइल खोली गई है।
● 07 निगरानी बदमाशों के जाहिरा निगरानी फाइल खोली गई है।
● 11 प्रकरण जिला दंडाधिकारी धमतरी के समक्ष पेश किए गए, जिनमें से 07 आरोपियों का जिला बदर किया गया है।
● राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA)की कार्यवाही के लिए 01 प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी धमतरी को प्रेषित।
◆ *धमतरी पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर प्रतिबंधक कार्यवाही एवं चाकू बाजों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही*
● धमतरी पुलिस द्वारा वर्ष 2025 के जनवरी माह से 31 अगस्त तक लगातार अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
● धारा 151 CRPC / 170 BNSS के तहत कुल 451 प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की गई है।
● वहीं,अवैध हथियार रखने एवं उपयोग करने वालों के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अब तक 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
● धमतरी पुलिस द्वारा जिले में शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदतन अपराधियों और हथियारबंद असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है।
▪️ *धमतरी पुलिस का संदेश*-:
आदतन अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने हेतु सख्त पुलिसिंग की जा रही है।