Ad Code

Responsive Advertisement

🔹 *दुर्गा मंदिर के पास रत्नाबांधा रोड में चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार, बटंची चाकू जप्त कर भेजा गया जेल*


 *धमतरी पुलिस द्वारा गुंडा-बदमाशों पर लगातार कार्यवाही जारी - धमतरी पुलिस ने की आर्म्स एक्ट पर एक और कार्यवाही*

● एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा जिले में लगातार गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

 इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर रत्नाबांधा धमतरी के पास एक युवक चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।

●सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। वह हाथ में लोहे का बटंची चाकू हवा में लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा था।

▪️ *आरोपी का विवरण*

 नाम – तामेश्वर नागरची पिता स्व.दिनेश नागरची 

 उम्र –19 वर्ष

 निवासी – रत्नाबांधा पी.जी.कॉलेज मोड़ धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)


▪️ *बरामदगी एवं कार्यवाही*

गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के कब्जे से एक लोहे का बटंची चाकू जप्त किया गया।

इस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 222/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


● जिले में गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

Ad Code

Responsive Advertisement