पशुधन विकास विभाग के सौजन्य से एवं पशु औषधालय बोरसी के सहयोग से ग्राम बोदलबाहरा मे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के हितग्राहियों को 15 यूनिट बैकयार्ड कुक्कुट ईकाई (मुर्गी बच्चा) का वितरण किया गया, जिससे उनके आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान हो सके!बैकयार्ड वितरण के दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया! इस दौरान विभाग से खिलेश्वर साहू सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी नारद राम यादव लिपिक, मन्नू लाल यादव ड्राइवर, देवेंद्र कुमार देव परिचारक,पुरुषोत्तम यादव प्राइवेट कार्यकर्ता, पशु सखी हेमिन ध्रुव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए!