धमतरी जिले के अंतर्गत आने वाले दुगली थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। ग्राम जबर्रा स्थित काजल नाला में भारी बारिश के चलते आए बाढ़ में एक 30 वर्षीय युवक की जान चली गई।
मृतक की पहचान मनिहाल सिंह मरकाम, पिता विशाल राम मरकाम के रूप में हुई है, जो ग्राम रावणडीग्गी से दुगली की ओर लौट रहा था। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है, जब वह काजल नाला पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में बह गया।
दुगली थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि ग्रामीणों को सोमवार सुबह करीब 8 बजे युवक का शव मिला। तत्काल इसकी सूचना दुगली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है