Ad Code

Responsive Advertisement

*कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*

 गरियाबंद पुलिस का नशे के विरूद्ध एक विशेष अभियान “नया सवेरा“ के अंतर्गत अवैध शराब बेचने, पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया है। जरिये मुखबीर के आधार पर थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग अवैध कच्ची महुआ शराब के विरुद्ध धर पकड़ की कार्रवाई की गई।

जिसमें आरोपीगण समयलाल चक्रधारी पिता स्व. बुधारू राम चक्रधारी उम्र 56 वर्ष के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट एवं मानकुंवर भाई पिता भीमराम उम्र 60 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 14 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 2800 रुपए को जप्त किया गया। आरोपीय समयलाल चक्रधारी का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया एवं आरोपी मानकुंवर भाई को थाना से जमानत पर रिहा किया गया।

*गिरफ्तार आरोपी -*

1) समयलाल चक्रधारी पिता स्व. बुधारूप राम चक्रधारी उम्र 56 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद।

2) मानकुंवर भाई पिता भीमराम उम्र 60 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़

 *जप्त सामग्री -* दो अलग-अलग प्रकरणों में 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2800 रूपये।

Ad Code

Responsive Advertisement