जिसमें आरोपीगण समयलाल चक्रधारी पिता स्व. बुधारू राम चक्रधारी उम्र 56 वर्ष के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट एवं मानकुंवर भाई पिता भीमराम उम्र 60 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 14 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 2800 रुपए को जप्त किया गया। आरोपीय समयलाल चक्रधारी का कृत्य आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया एवं आरोपी मानकुंवर भाई को थाना से जमानत पर रिहा किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी -*
1) समयलाल चक्रधारी पिता स्व. बुधारूप राम चक्रधारी उम्र 56 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद।
2) मानकुंवर भाई पिता भीमराम उम्र 60 वर्ष निवासी नवाडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़
*जप्त सामग्री -* दो अलग-अलग प्रकरणों में 14 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2800 रूपये।

