सतनामी समाज ब्लाक मगरलोड द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनाम संदेश शोभा यात्रा निकाला जा रहा है।इसका मुख्य उद्देश्य प्रातःस्मरणी गुरु घासीदास बाबा जी के सत्य एकता और समानता के संदेश को लोगों तक पहुंचना समाज में सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देना और नशे से दूर रहने का संदेश देना, जिसमें सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर उनके उपदेशों का प्रचार प्रसार करते हैं यहां यात्रा गुरु घासीदास बाबा के सिद्धांतों जैसे मानव - मानव एक समान को दर्शाती है और समाज को एकजुट करती है। दिनांक 12/12/2025 दिन शुक्रवार मधुबनधाम, रांकाडीह,से प्रातः 9:00बजे गुरु घासीदास बाबा जी व जोडा़ जैत खाम की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें मगरलोड ब्लॉक के समस्त पदाधिकारियों व अधिकारी कर्मचारीयों, बुद्धिजीवी , समस्त ग्रामों के पदाधिकारियों को शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की निवेदन किया गया है । पहले दिन दिनांक 12/12/2025 दिन शुक्रवार को रांकाडीह,भोथीडीह ,चारभाठा परसवानी, मगरलोड,भैसमुडी़,सोनपैरी,मोहेरा,अंजोरा मोहदी,, दूसरे दिन दिनांक 13/12/2025 दिन शनिवार को ग्राम जामली,राजपुर,सरगी,डाभा,करेलीछोटी,मेघा,बेलौदी,हरदी,धौराभाठा, परसटठ्ठी,नहरडीह,चंदना दिनांक 14/12/2025दिन रविवार चुचरूगपुर, कोरगांव,दुधवारा,शुक्लाभाठा,गाडाडीह, नवागांव,खिसोरा,हसदा, मोतीमपुर,करेलीबडी, भेण्डरी के बाद मधुबनधाम में पूजा अर्चना किया जायेगा । शोभा यात्रा जिस गांव में जाता है। पहुंचने से पहले गुरु घासीदास बाबा जी की आरती की तैयारी करके रखेंगे। गांव के स्वजातीय बंधुओं से निवेदन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहयोग करने की कृपा करेंगे। ब्लाक अध्यक्ष चंद्रकला बंजारे व सचिव देवनारायण चेलक द्वारा अपील
