जनदर्शन में कलेक्टर उइके ने 37 आवेदकों की सुनी समस्याएँ
ग्राम नांगझर के बुधुराम तेली ने पश ुशेड का पैसा दिलाने, गरियाबंद की चैतीबाई यादव ने अनुदान राशि प्रदान कराने, ग्राम घोटपानी के मदन लाल मरकाम ने वन पट्टा में भौतिक सत्यापन कराने, ग्राम धौराकोट के किशोर कुमार ने उचित जांच कराने, ग्राम छुईहा के पुखराज सिन्हा ने पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान करने, ग्राम गाड़ाघाट के भागीराम ने बिजली बिल में सुधार करवाने के लिए आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर उइके ने उपस्थित अधिकारियों को अपने समक्ष बुलाकर आवेदकों के मांग एवं समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
.jpg)
