रायपुर/छत्तीसगढ़:- जल प्रबंध संभाग क्र. 1 रायपुर के मुख्य कार्यपालन अभियंता एल. के. रावटे की संदिग्ध कार्य प्रणाली की शिकायत एवं कार्यवाही किया है
एल. के. रावटे जल संसाधन विभाग के जल प्रबंध संभाग क्र. 1, रायपुर में कई वर्षो से कार्यपालन अभियंता के पद पर विराजमान है । इनके द्वारा स्वयं के संभाग मे खुद ठेकेदारी कि जाती है व 2 से 3 प्रतिशत कमीशन वसूलते है व बोगस बिल बनाने में महारत हासिल है। दुसरा कोई ठेकेदार कार्य का ठेका लेता है तो उसे तरह-तरह से परेशान करते है ताकि वह भविष्य में इनके संभाग में दुसरा ठेका न लें ।
विगत 15 अक्टूबर से लगातार ये कार्यालय से गायब है। छोटे भाई की शादी में करोड़ो रूपये खर्च कर भव्य रिसेप्शन किया है। दिनांक 20.11.2025 शादी के बाद से आज दिनांक तक गायब है। जिसके कारण विभागीय कार्य पूर्ण रूप से ठप्प हो गये है। न ही किसी को चार्ज दिया गया है और न ही इनके बारे में बताने इनके कार्यालय मे कोई तैयार है । जो विशेष फाईल इनसे हस्ताक्षर करानी होती है तब इनका बाबु इनके बताए पते पर जाकर करवा लेते है ।
माननीय महोदय पूर्व में भी विगत दो वर्षो से ये पूर्व सिंचाई मंत्री की चमचागीरी में लगे रहते थे इनको न कार्यालय के समय से मतलब है और न ही अपने विभागीय जवाबदारियों से । ये एक ही मतलब रखते है "बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपय्या "
वर्षो से एक ही संभाग में जमें एल. के. रावटे पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इसे मुख्यालय में अटैच करने कि कृपा करें जिससे ये पुरे समय नेतागीरी करने एवं ठेकेदारी करने के लिये मुक्त रह सकें ।
धन्यवाद।
भवदीय
राधेश्याम राधेश्याम शुक्ला ठेकेदार सिंचाई विभाग
05/12/25
प्रतिलिपि :-
1. माननीय उमेश अग्रवाल, मुख्यमंत्री (OSD) मंत्रालय, नवा रायपुर (छ.ग.)। 2. माननीय राजेश टोप्पो जी, सचिव, जल संसाधन विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर। 3. पुलिस महानिरिक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, तेलीबांधा, रायपुर (छ.ग.)। 4. प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, शिवनाथ भवन, नया रायपुर (छ.ग.)। 5. मुख्य अभियंता, महानदी परियोजना, जल संसाधन विभाग, रायपुर (छ.ग.)। 6. अधीक्षण अभियंता, महानदी सर्कल, जल संसाधन विभाग, रायपुर (छ.ग.) कई बार इसकी शिकायत किया जा चुका हैं अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुआ फिर इसके ऊपर किसी अधिकारी या नेता का संरक्षण प्राप्त है
