Ad Code

Responsive Advertisement

कौंदकेरा में आयोजित स्काउट-गाइड के पाँच दिवसीय शिविर में उपस्थित स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात जागरूकता, राहवीर योजना, साइबर फ्राड एवं नशा मुक्ति के संबंध में किया गया, जागरूक

 


गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक लाईन गोपाल वैश्य , जिला स्काउट गाइड के जिला संयोजक रोमन साहू, यातायात प्रभारी सउनि. रामाधार मरकाम एवं टीम के द्वारा आज दिनांक को थाना राजिम क्षेत्रांतर्गत ग्राम कौंदकेरा में आयोजित जिला स्तरी स्काउट-गाइड के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में गरियाबंद पुलिस द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट-गाइड के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों, राहवीर योजना, साइबर फ्राड से बचाव, तथा नशा मुक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

 कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने स्काउट-गाइड के स्कूली बच्चों को बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग, ओवरस्पीड से बचना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना बेहद जरूरी है। इस के साथ ही राहवीर योजना के अंतर्गत दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्तियों की त्वरित सहायता तथा अस्पताल तक सुरक्षित पहुँचाना नागरिकों का मानवीय दायित्व है। राहवीर योजना के अंतर्गत अच्छे काम करने वालों को शासन द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाता है।

बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनज़र ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी, अनजान व्यक्ति को अपने ओटीपी. साझा न करना साथ ही इस प्रकार के संदिग्ध APK File ,लिंक, मैसेज की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।

 नशा मुक्ति के विषय में युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा नशा-मुक्त समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया गया।

 कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकगण के साथ स्काउट-गाइड के शिक्षक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement