Ad Code

Responsive Advertisement

ललित राउटे, कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंध संभाग क्रमांक-1, रायपुर के अधीन अनुबंध संख्या 29 (ज़राउद स्टॉप डेम कार्य) में अतिरिक्त सुरक्षा निधि की समयपूर्व एवं अवैध वापसी एवं गंभीर वित्तीय अनियमितताओं / भ्रष्टाचार संबंधी प्रकरण में निलंबन तथा एफ. आई. आर. दर्ज कराने की मांग ,


 

कार्यपालन अभियंता, जल प्रबंध संभाग क्रमांक-1, रायपुर के अंतर्गत अनुबंध संख्या 29 में अतिरिक्त सुरक्षा निधि राशि ₹9,50,000 (एफ.डी.आर. संख्या 557503030008028 ) का भुगतान अनुबंध की कंडिका 2.8.1 का उल्लंघन करते हुए कार्य पूर्णता एवं Completion Certificate जारी होने से पूर्व, दिनांक 22.08.2024 को कार्यपालन अभियंता ललित राउटे द्वारा जारी किया गया । नियमानुसार उक्त राशि कार्य समापन प्रमाण पत्र प्राप्ति के पश्चात सामान्य सुरक्षा निधि की तरह वापसी योग्य होती है। उक्त प्रकरण में कार्यपालन अभियंता  ललित राउटे एवं संबंधित ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर अतिरिक्त सुरक्षा निधि की अनुचित एवं अवैध वापसी संभव कराई गई एवं तत्पश्चात संबंधित रनिंग बिल का भुगतान भी किया गया। एफ.डी.आर. दिनांक 22.08.2024 को बंद (CLOSED) कर उक्त राशि बैंक खाते में समाहित कर ली गई। इसके बाद फर्जी सत्यापन के आधार पर दिनांक 21.06.2025 को अनुबंध का अवैधानिक अंतिमीकरण किया गया। यह कृत्य अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन होने के साथ-साथ शासन की वित्तीय सुरक्षा एवं सार्वजनिक हितों के प्रति गंभीर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के तत्वों को दर्शाता है। इससे शासन की निधियों को अपूरणीय आर्थिक हानि पहुँची है तथा आमजन को योजनागत लाभों से वंचित किया गया है। पूर्व में भी इसी प्रकार अनुबंध संख्या 16 (बोरी जलाशय रिनोवेशन एवं रिपेयरिंग कार्य) में अतिरिक्त सुरक्षा निधि राशि ₹16,51,700 (एफ.डी.आर. संख्या 4217988299) की अवैध वापसी का प्रकरण दिनांक 07/10/2025 को प्रस्तुत किया गया था, जिसमें अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है। उक्त व्यक्ति पद के दुरुपयोग में संलिप्त रहा है। पूर्व में भी इसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता के मामले में तत्कालीन कार्यपालन अभियंता श्री विजय जामनिक को निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी (एफ. आई. आर) दर्ज की जा चुकी है। अतः, उपरोक्त प्रकरणों की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु संबंधित अधिकारी श्री ललित राउटे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध संबंधित प्रकरण में विधिक तथा विभागीय कार्रवाई कर एफ.आई.आर. दर्ज करने की कृपा आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की वित्तीय अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार पर कठोर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके तथा शासन एवं सार्वजनिक हितों की पूर्ण सुरक्षा हो।अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त प्रविष्ट प्रकरण को शासकीय शिकायत के रूप में दर्ज कर आवश्यक विधिक एवं विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Ad Code

Responsive Advertisement