धमतरी जिले के वनांचल में बसे आदिवासी बाहुल्य ग्राम आमगांव में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सहायक निदेशक हस्तशिल्प के मार्गदर्शन में केन एवं बॉस शिल्प प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया जिसके अंतर्गत दो महीने तक प्रशिक्षण का संचालन किया गया जिसमे क्षेत्र के 30 आदिवासी शिल्पी हितग्राहियों ने हिस्सा लेकर सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नेशनल अवॉर्डी श्रीवास मलिक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन संस्था नगरी प्रगति तकनीकी सेवा संस्थान धमतरी द्वारा किया गया संस्था के संचालक रोशन कुमार साहू ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद हितग्राहियों द्वारा हस्तनिर्मित समान को विक्रय करने के लिए भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा समय समय में शिल्प मेला आयोजित करती है जिसमें शिल्पी हितग्राहियों द्वारा निर्मित समान को विक्रय के लिए निःशुल्क व्यवस्था करती है क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम और पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव द्वारा ग्राम आमगांव में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण की सराहना करते हुए हितग्राहियों उज्जवल भविष्य की कामना किए
