Ad Code

Responsive Advertisement

*रायपुर रेंज अंतर्गत जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती वर्ष 2023-24 की चयन केन्द्र क्र. 02 धमतरी की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी*

 


*धमतरी में हुये कुल आठ ईकाईयों जिला बलौदाबाजार- भाटापारा, धमतरी,गरियाबंद, महासमुंद,पीटीएस माना-रायपुर, रेल-रायपुर, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी चंदखुरी, रायपुर एवं एमटी पूल, पुलिस मुख्या. रायपुर के रिजल्ट शामिल*


◆ *छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Dhamtari https://dhamtari.cgpolice.gov.in पर भी देख सकते हैं परिणाम*


● रायपुर रेंज, रायपुर के अंतर्गत वर्ष 2023 - 24 की आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। भर्ती प्रक्रिया में शुचिता, पारदर्शिता एवं समान अवसर को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समस्त चरण - दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण, लिखित परीक्षा तथा मेरिट आधारित मूल्यांकन - का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


कल दिनांक को निम्नानुसार सभी इकाइयों की चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची विधिवत जारी कर दी गई है—


● *जिले / इकाइयाँ जिनकी सूची जारी की गई*

● जिला बलौदाबाजार–

भाटापारा

● जिला धमतरी

● जिला गरियाबंद

● जिला महासमुंद

● पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (PTC) माना - रायपुर

● रेल पुलिस - रायपुर

● नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुलिस अकादमी, चंदखुरी, रायपुर

● एमटी पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर


सूचियाँ संबंधित जिला/इकाई कार्यालयों तथा छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट *Dhamtari https://dhamtari.cgpolice.gov.in* पर उपलब्ध करा दी गई हैं, जहाँ अभ्यर्थी अपना नाम और विवरण देख सकते हैं।


● भर्ती प्रक्रिया की प्रमुख विशेषताएँ-: 

● सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया पारदर्शी, दबावमुक्त एवं नियमों के अनुरूप संपन्न

● दैनिक पर्यवेक्षण एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से निष्पक्षता सुनिश्चित

● सभी चरणों के परिणाम समयबद्ध तरीके से प्रकाशित

● अभ्यर्थियों को समान अवसर एवं निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का वातावरण प्रदान

● *अभ्यर्थियों हेतु निर्देश*- 

चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित जिला/इकाई से अगली प्रक्रिया (चिकित्सा परीक्षण, चरित्र सत्यापन, प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति आदि) की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को रिक्तियाँ उपलब्ध होने पर नियमानुसार अवसर प्रदान किया जाएगा

Ad Code

Responsive Advertisement