गणित एवं विज्ञान क्लब शासकीय माध्यमिक शाला भोथा के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय
गणितज्ञ निवास रामानुजन के जीवनी पर प्रकाश डाला उनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के ईरोडा मे ब्राह्मण परिवार मे हुआ जिन्होंने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के संख्या पद्धति और गणित विश्लेषण पर अभुतपूर्व योगदान दिये है बच्चो मे गणित विषय के प्रति रुचि जागृत हो इस हेतु विभिन्न गणित TLM के माध्यम से शिक्षक श्री टिकेश्वर यादव व विधार्थियो ने गणितीय अवधारणाओं पर बात सुंदर प्रस्तुतीकरण दिये जिसमे अनूप सिंह ठाकुर, दिलीप सिंह कंवर, धनेश्वरी साहू, शशिकला कंवर, तोरण नागवंशी, एवं चन्द्रहास सिन्हा शिक्षकगण, विधार्थी उपस्थिति रहे l

