* पुलिस द्वारा 55 नग देशी मदिरा मशाला के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*
*आरोपी के कब्जे 9.900 लीटर अवैध शराब एवं एक मोटर सायकल को किया गया जप्त।*
*कार्यवाही थाना राजिम।*
विवरण- *‘‘नया सेवरा’’* अभियान अंतर्गत गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा के तस्करी पर रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। दिये गये निर्देश के परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रातंर्गत मुखबिर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था। दिनांक 21.12.2025 को थाना प्रभारी राजिम को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति लाल रंग के डिस्कवर मोटर सायकल में अवैध रूप से देषी मदिरा मशाला शराब लेकर जा रहा है। सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ मय गवाहन के गरियाबंद मार्ग साईं वाटिका के पास आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम ओंकार कुमार नागरची पिता भारत लाल नागरची उम्र 29 साल निवासी ग्राम पटेलपारा श्रीराम चौक कोपरा थाना पाण्डुका का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से मोटर सायकल क्रमांक सीजी.04-के.डब्लू-7645 मे अपने पास रखे पीठ्ठू बैग में देशी मदिरा मशाला रखा होना पाया गया। आरोपी के कब्ज से प्राप्त 55 पौवा देशी मदिरा मषाला कुल 9.900 लीटर कीमती 5500 रूपये एवं मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी.04-के.डब्लू-7645 कीमती 25000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी ओंकार कुमार नागरची को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी -*
01) ओंकार कुमार नागरची पिता भारत लाल नागरची उम्र 29 साल निवासी ग्राम पटेलपारा श्रीराम चौक कोपरा थाना पाण्डुका ,जिला गरियाबंद।
*जप्त सामग्री -*
01) 55 पौवा देशी मदिरा मशाला कुल 9.900 लीटर कीमती 5500 रूपये एवं मोटर सायकल डिस्कवर क्रमांक सीजी.04-के.डब्लू-7645 कीमती 25000 रूपये कुल जुमला- 30500 रूपये।
