Ad Code

Responsive Advertisement

*कंवर पैकरा समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने 2-3 साल से लंबित रामूराम कंवर नारधा प्रकरण को लेकर अपर कलेक्टर & जिला सीईओ से की मुलाकात*


 *धमतरी*-आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरीराज एवं सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरीराज के प्रतिनिधिमण्डल ने लंबित रामूराम कंवर नारधा प्रकरण को लेकर अपर कलेक्टर और जिला सीईओ से मुलाकात की।  संबंधित अधिकारियों ने 2-3 साल से लंबित रामुराम कंवर नाारधा प्रकरण पर  जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमण्डल में सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष जीवराखन मरई, आदिवासी कंवर पैकरा समाज जिलाध्यक्ष विश्राम दाऊ, मुख्य सलाहकार काशीराम कंवर, कोषाध्यक्ष गजेंद्र कंवर, महामंत्री राजाराम कंवर, मीडिया प्रभारी भेपेंद्र कंवर, युवाध्यक्ष लीलाराम  कंवर, कार्यकारिणी सदस्य साधुराम कंवर, रामूराम कंवर, प्रहलाद कंवर, प्रेमसिंह कंवर आदि उपस्थित रहे।।

Ad Code

Responsive Advertisement