Ad Code

Responsive Advertisement

*हेरोइन (चिट्टा),नशे के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही -रिसाई पारा में दबिश देकर हेरोइन (चिट्टा) बेचते 03 युवक रंगे हाथ गिरफ्तार*


 

 *आरोपियों से 13.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), नकदी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन व अन्य सामान सहित कुल 98,340/- रूपये का माल जप्त*

 *गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 21(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया*

धमतरी पुलिस द्वारा जिले में नशा व अवैध गतिविधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है।

 इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रिसाई पारा कोड़ूमल धर्मशाला के पास तीन युवक अवैध रूप से हेरोइन (चिट्टा) बेच रहे है।

●सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर तीनों संदिग्ध युवकों को पकड़ा। 

पूछताछ में अपना-अपना नाम बताए  

◆ *आरोपियो का नाम* -:

● *(01)* मुकेश कुमार पिता स्व० अमरनाथ सा० मोरिद वार्ड डिपोपारा चर्च के सामने धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.) 

 *(02)* मुज्जमिल उर्फ मज्जु खान पिता शहजाद खान सा० रिसाईपारा कोडूमल धर्मशाला के पास धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)

 *(03)* सैय्यद नसीम खान पिता करीम खान साकिन अधारी नवागांव धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाले बताये।

 *जप्त सामग्री*

गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से बरामद हुआ:

13.06 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) कीमती 63,000/-रुपये 

 03 नग मोबाईल 24,000/- रूपये

 01 नग इलेक्ट्रानिक तील कीमती 300/- रूपये

 बिक्री रकम 11,040/- रूपये नगद

 10 नग सिल्वर पन्नी 

 10 रूपये का अथजला नोट एवं क्यूआर कोड फोन पे 

 कुल जुमला कीमती 98,340/- रूपये जप्त किया गया।

 *कानूनी कार्यवाही*-: 

बरामदगी के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 206/25 धारा 21(ए) 29 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

 उल्लेखनीय है कि धमतरी पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पिछले एक-दो दिनों में ही की गई कार्यवाहियों में –

 थाना भखारा पुलिस ने 3.304 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी धर्मेंद्र सतनामी एवं तरूण कुमार साहू को गांजा खरीदते-बेचते गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 थाना कुरूद पुलिस ने नशीली टैबलेट (40 नग) के साथ आरोपी हिमांशु गौतम एवं हसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 थाना भखारा पुलिस ने ही 3 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी मिश्री लाल साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 थाना रूद्री पुलिस ने अटल आवास में दबिश देकर 1 किलो 158 ग्राम गांजा के साथ आरोपी नरेंद्र धृतलहरे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। *धमतरी पुलिस का संदेश*

 नशे के कारोबार और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

जिले में नशे की तस्करी व खपत पर रोक लगाने पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

आम जनता से अपील है कि नशे से जुड़ी कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Ad Code

Responsive Advertisement