Ad Code

Responsive Advertisement

ऋतुराज पवार फाउन्डेशन और मराठा समाज के तत्वाधान में मुफ्त स्वास्थ परीक्षण शिविर 24 को

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 24 अगस्त को

धमतरी – रीतुराज पवार फ़ाउंडेशन, मराठा समाज धमतरी और एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार, 24 अगस्त 2025 को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में निःशुल्क सुविधाएं जैसे – डॉक्टर परामर्श, ईसीजी, बीपी, बीएमआई एवं शुगर जांच उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे:

डॉ. सुनील गौनियाल – हृदय रोग विशेषज्ञ

डॉ. पंकज पटेल – हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ

डॉ. अखिलेश साहू – कैंसर रोग विशेषज्ञ

डॉ. अभिषेक जैन – पेट, लिवर एवं आंत रोग विशेषज्ञ

डॉ. आकांक्षा चिखलिकर – स्त्री एवं स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ

शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन, मराठा पारा, धमतरी में होगा।

आयोजक समिति के सदस्य रीतुराज पवार,दीपक लोंढ्रे ,अशोक कावड़े ,शक्तिमान बाबर ,सौरभ राणसिंह ,वैभव राणसिंह,ममता बाबर,

सुषांत पवार ने लोगों से अपील किया है कि यह पहल जनहित में की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य की जांच समय पर करवा सकें और उचित चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकें

Ad Code

Responsive Advertisement