Ad Code

Responsive Advertisement

*पुलिस की नशे के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही-गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*


  *खरीद-बिक्री में संलिप्त दोनों आरोपी पकड़े गए - NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जेल भेजा गया*

*भखारा पुलिस की दबिश - गांजा, 02 मोबाइल,02 मोटर सायकल समेत कुल 2,24,560 रूपये का माल जब्त*

◆ *कार्यवाही का विवरण*-: 

धमतरी पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना भखारा पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।


●मुखबिर से सूचना मिली कि मोहन ढाबा के पास गांजा की खरीदी-बिक्री की सौदेबाजी होने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी भखारा की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी कर दबिश दी।


● इस दौरान आरोपियों धर्मेंद्र कुमार सतनामी एवं तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन को रंगे हाथों गांजा का लेन-देन करते गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके कब्जे से अवैध गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया गया।


◆ *आरोपियों से जब्त सामग्री*

● 03.304 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा - अनुमानित कीमत 49,560/-रूपये 

● बुलेट मोटरसायकल (CG-05 AL-6735) – कीमत 1,20,000/-रूपये

● एचएफ डीलक्स मोटरसायकल (CG-07 BY-0683)- कीमत 40,000/-रूपये 

● 02 नग मोबाइल फोन – कीमत 15,000/-रूपये

● कुल जप्त माल की कीमत - 2,24,560/-रूपये


◆ पुलिस ने मौके से गांजा और अन्य सामग्री जब्त कर थाना भखारा में अपराध क्रमांक 90/25 धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


◆ *आरोपियों का विवरण*

1️⃣ धर्मेंद्र कुमार सतनामी (गांजा बेचने वाला)

पिता - गोपाल राम सतनामी

उम्र - 40 वर्ष

निवासी - ग्राम नवागांव थूहा, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छ.ग.)

2️⃣तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन (गांजा खरीदने वाला)

पिता- चिंता राम साहू

उम्र- 26 वर्ष

निवासी- ग्राम सेमरा, थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.)


◆ *धमतरी पुलिस का संदेश*

●जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध नशे के व्यापार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। धमतरी पुलिस का अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Ad Code

Responsive Advertisement