फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी कमलेश नंदे शराब और नशे का आदी है। बीती रात उसने मां से मछली बनाने की जिद की। मां के इंकार करने पर आरोपी भड़क गया और घर में रखे डंडे से बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना के बाद दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से नशे में धुत होकर घरवालों से झगड़ा करता था, जिससे परिवार और ग्रामीण काफी परेशान थे।