Ad Code

Responsive Advertisement

🔹 *“खर्चे की मांग पूरा ना करने पर माँ-नानी पर डंडे से हमला,ईलाज के दौरान नानी की मौत*


 🔹 *पुलिस की विभिन्न टीमों ने कड़ी मसक्कत के बाद फरार आरोपी को उसी रात में किया गिरफ्तार”*

🔹 *“थाना कोतवाली द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1),109(1) BNS.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बेटे को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल”*

◆ *घटना का विवरण*

दिनांक 01.09.2025 की रात्रि लगभग 09:00 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बठेना पारा,जेल रोड, बुढ़ादेव मंदिर के पास निवासी लोमन ध्रुव उर्फ गोलु पिता दयाराम ध्रुव, उम्र 22 वर्ष ने खर्चे हेतु माँ पुर्णिमा ध्रुव एवं नानी लखनतीन बाई ध्रुव से पैसे की मांग की।

● मॉ और नानी दोनों के द्वारा खर्चे के लिए पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर घर में रखे लकड़ी के डंडे से लगातार हमला किया और आरोपी फरार हो गया था।

●हमले से माँ पुर्णिमा ध्रुव के सिर, चेहरे और दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं।

● वहीं नानी लखनतीन बाई ध्रुव के सिर, चेहरे, कान, नाक, हाथ, पैर एवं पेट में गंभीर चोटें आईं।

● घायल दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान नानी लखनतीन बाई ध्रुव की मृत्यु हो गई। माँ पुर्णिमा ध्रुव उपचाररत हैं।


◆ *पुलिस की कार्यवाही*

● एसपी धमतरी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

● निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली धमतरी की विभिन्न टीमों ने तेजी से कार्यवाही करते हुए लगातार रातभर कड़ी मशक्कत के बाद फरार आरोपी को उसी रात गिरफ्तार कर लिया।

● आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 217/2025, धारा 103(1), 109(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

● पुलिस टीम ने घटना स्थल का वैज्ञानिक निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए एवं घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जप्त किया।

● विवेचना के दौरान गवाहों के समक्ष पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।

● आरोपी लोमन ध्रुव उर्फ गोलु को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

● *धमतरी पुलिस की अपील*-: 

धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि पारिवारिक विवाद एवं मानसिक तनाव की स्थिति में हिंसा का सहारा न लें। समस्या समाधान हेतु परामर्श व संवाद का मार्ग अपनाएँ। 

किसी भी प्रकार की गंभीर परिस्थिति या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Ad Code

Responsive Advertisement