Ad Code

Responsive Advertisement

*गरियाबंद पुलिस एवं SBI शाखा राजिम के द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय राजिव लोचन कॉलेज में किया गया साइबर जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन।*


   गरियाबंद - आज दिनांक 01सितंबर 2025 को गरियाबंद पुलिस एवं SBI शाख राजिम के द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय राजिव लोचन कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान थाना राजिम के टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अनचाहे लिंक ,APK File को डाउनलोड न करने, किसी भी शर्त में अपने ओटीपी शेयर न करने, अपने बैंक खातों किराए से दूसरों को न देना, डिजिटल अरेस्ट जैसे कोई चीज नहीं होती किसी के ऊपर में मामला बनता है तो सीधे पुलिस आकर उस मामले की समीक्षा करती है । इन सभी फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज कराने को बोला गया ।

        भारतीय स्टेट बैंक शाखा राजिम के टीम द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अपने खाते के नियमित जांच करने, अपने एटीएम का ओटीपी शेयर ना करने, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानियां बरतने, ऑनलाइन जॉब के झांसे में न आने जैसे अन्य साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Ad Code

Responsive Advertisement