गरियाबंद आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
गरियाबंद, / कलेक्टर भगवान सिंह उईके के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गरियाबंद जिले की आबकारी टीम ने वृत्त गरियाबंद के अंतर्गत गश्त के दौरान ग्राम केशोडार से लगे जंगल में कच्ची मदिरा विनिर्माण के संभावित स्थलों पर कार्यवाही कर जंगल में रखे 150.00 बल्क लीटर अवैध कच्ची मदिरा मिली। जिसे आबकारी विभाग ने कब्जे में ले लिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2011) की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, रजतचंद ठाकुर, आबकारी मुख्य आरक्षक चंदलोल गायकवाड़, नगर सैनिक संजय नेताम, महिला नगर सैनिक हेमबाई साहू, तथा वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
