सतनामी समाज मगरलोड का ब्लॉक स्तरीय बैठक मधुबन धाम (राकाडीह) में दिनांक 29/11/2025दिन शनिवार समय 11.00बजे रखा गया है जिसमें परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की सतनाम संदेश शोभायात्रा पर चर्चा ,एवं 18 दिसंबर पर चर्चा किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला बंजारे एवं सचिव देवनारायण चेलक के द्वारा प्रत्येक गांव के पदाधिकारी व स्वजाति बंधुओ को बैठक में आने की अपील किया गया है ।
