Ad Code

Responsive Advertisement

*बरड़िया ज्वेलर्स में करीब 5 महीने पहले हुए डकैती प्रयास व गोलीकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार होने पर व्यक्त की प्रसन्नता*


 

 *सराफा एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक धमतरी से मिलकर आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया*

धमतरी स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में करीब 5 महीने पहले हुए गोलीकांड एवं डकैती के प्रयास के प्रकरण में धमतरी पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए तीनों आरोपियों को देश के अलग अलग कोनों से गिरफ्तार किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को सराफा एसोसिएशन और पीड़ित पक्ष ने अत्यंत सराहनीय बताया है और व्यक्तिगत रूप से SP धमतरी से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित किया है l इस क्रम में पहले पीड़ित ज्वेलरी शॉप संचालक ने मुलाकात की और अगले दिन पूरे सर्राफा संघ ने मिलकर आभार प्रकट किया l



संचालक एवं सराफा संघ ने बताया कि वे इस मामले के सुलझने की उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे, किंतु चूंकि पुलिस अधीक्षक धमतरी ने आश्वस्त करते हुए कहा था कि इस प्रकरण को देर सवेर हल अवश्य करेंगे, इसलिए एक उम्मीद सी बंधी हुई थी l

उक्त सफलता पर बरड़िया ज्वेलर्स के संचालक श्री भंवरलाल बरड़िया, सराफा एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष श्री ललित बरड़िया एवं पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार से मिलकर उनके तथा संपूर्ण धमतरी पुलिस टीम के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सराफा संघ अध्यक्ष ने कहा कि घटना के बाद विभिन्न व्यापारी संघों और सर्राफा संघ द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए ज्ञापन दिया गया था l उसी तरह निराकरण होने पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है जिसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करना हमारा कर्तव्य है l पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न केवल प्रकरण का सफल खुलासा किया, बल्कि जनता का पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत किया है।

सराफा एसोसिएशन एवं संचालक ने पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए प्रभावी नेतृत्व, समन्वित योजना तथा प्रत्येक चरण में की गई त्वरित एवं पेशेवर कार्यवाही की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धमतरी पुलिस ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद प्रकरण का पूरी कुशलता से पर्दाफाश कर एक उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत की है, जो पुलिस की प्रतिबद्धता और दक्षता को स्पष्ट दर्शाता है।

Ad Code

Responsive Advertisement