Ad Code

Responsive Advertisement

*नशे के खिलाफ धमतरी पुलिस की एक और कार्यवाही : इंडोर स्टेडियम के पास हेरोइन(चिट्टा) बेचते आरोपी गिरफ्तार*


  

 *एसपी धमतरी की सख्त निगरानी में नशा के खिलाफ शिकंजा : आरोपी से हेरोइन (चिट्टा)सहित लाखों की संपत्ति जप्त कर,भेजा गया जेल*

 *नशे के पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने में जुटी धमतरी पुलिस : सप्लायर से लेकर उपभोक्ताओं तक सख्त निगरानी*

 पुलिस अधीक्षक, धमतरी के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा निरंतर एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली, धमतरी पुलिस को नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

थाना सिटी कोतवाली धमतरी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इंडोर स्टेडियम के समीप एक व्यक्ति, रवि सोनी, अवैध रूप से हेरोइन (चिट्टा) की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक, धमतरी को अवगत कराया गया, जिस पर उनके द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर इंडोर स्टेडियम ग्राउंड गेट के पास, धमतरी में दबिश दी गई, जहाँ आरोपी को अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

 *गिरफ्तार आरोपी का नाम*- 

रवि सोनी, पिता - मोतीलाल, उम्र - 39 वर्ष

निवासी - शीतला मंदिर के पास, जोधापुर वार्ड, धमतरी

थाना - सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से निम्न सामग्री गवाहों के समक्ष जप्त की गई - 

● हेरोइन (चिट्टा) - 02 ग्राम 920 मिलीग्राम

  (अनुमानित कीमत - 58,400/-रूपये )

● एक मोबाइल फोन - 4,000/-रूपये

● एक पुरानी इस्तेमाली मारुति कार - 1,20,000/-रुपये

● नकद राशि - 39,000/-रूपये

◆ *कुल जप्ती मूल्य*- 2,21,400/-रूपये

उक्त आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 345/25, धारा 21 (ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सिटी कोतवाली धमतरी में विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

धमतरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के सप्लाई नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने हेतु निरंतर एवं सुनियोजित प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, चिट्टा/नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके एवं समय रहते आवश्यक वैधानिक एवं सुधारात्मक कार्यवाही की जा सके।

Ad Code

Responsive Advertisement