गोड़वाना समाज युवा प्रभाग उपक्षेत्र नगरी की ओर से एक बेहतरीन पहल किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला युवा प्रभाग द्वारा पहली बार आयोजित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि गोडवाना समाज उपक्षेत्र नगरी के अन्तर्गत कुल 21 ग्राम आते हैं जहाँ निवासरत गोड़वाना समाज के युवा-युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित करने के लिए शीतकालीन सत्र् में 24 एवं 25 दिसम्बर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुकुंदपुर (खमनापारा) मे किया जा रहा है। इस कार्यशाला में शामिल होकर संवैधानिक अधिकार, व्यापार के टिप्स और गोत्र ज्ञान की जानकारी ले सकते हैं। यह सामाजिक कार्यशाला है और केवल गोड़वाना समाज के युवा-युवतियों के लिए आयोजित की जा रही है।
दो दिवसीय इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्रवण मरकाम होगें तथा विशेष अतिथि प्रमोद कुंजाम, अध्यक्षता सुखराम मरकाम करेंगे, विशिष्ट अतिथि सुखबती मरकाम, राधेश्याम नेताम, रामदेव सोरी, दुर्गा दर्रो, खिलेश्वरी, कविता ध्रुव, चित्ररेख कुंजाम, शारदा ध्रुव तथा अतिथि के रूप से सभी समाजिकगण उपस्थित रहेंगे।
युवा प्रभाग की टीम ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा-युवतियों को इस कार्यशाला में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
