Ad Code

Responsive Advertisement

महानदी नदी नहीं है मां का स्वरूप है कहने वाले अधिकारी कहां है कुरूद विधानसभा क्षेत्र में कई महीनो से अवैध रेत खनन का काला धंधा


 

कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारी , खट्टी, चंद्रसूर,में लगातार कई महीनो से अवैध रेत खनन का कला धंधा चल रहा है 


एक तरफ कलेक्टर अविनाश मिश्रा द्वारा मां अभियान चलाया जा रहा और कहते हैं कि महानदी नदी नहीं है मां का स्वरूप है कहकर हजारों रुपए खर्च किया गया हैं 

       


 आज कहां गया महानदी बचाने वाले और नदी को मां बोलने वाली अधिकारी कहा हैं ,,,,, मात्र वह वाही लूटने का कार्य कर रहे हैं ऐसा होता तो कई बार समाचार के माध्यम से खबर प्रकाशित किया गया अब तक अवैध रेत खनन बंद हो जाता परंतु ऐसा नहीं हुआ शासन प्रशासन मात्रा दिखावा का कार्य कर रहे हैं 

                                       👆👆👆

करेली बड़ी के सरपंच खेमलता साहू ने बताया कि ग्राम विकास समिति के द्वारा नदी को रेत परिवहन के लिए बेचा गया है



खनिज अधिकारी भारद्वाज को मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया तो टीम को जल्द भेज कर कार्यवाही करने की बात कहा गया अब देखना यहां है कि कब तक महानदी का रेत माफियाओं से बचा पाता है कि नहीं

Ad Code

Responsive Advertisement