मगरलोड ब्लाक के करेली चौक के अंतर्गत फांसी लगाने पर गांव में फैली सनसनी घटना लगभग रात्रि 8:00 से 9:00 बजे की बताई जा रही है घर के ऊपर छत के रूम में पंख के लगे हुक पर स्कर्पा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक का नाम कुलदीप यादव बताया जा रहा है
2 वर्ष पहले उसकी शादी हुआ था जो कि अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या का कारण अज्ञात पूरा मामला करेली चौक के अंतर्गत ग्राम खिसोरा का है
जांच में जुटी चौकी पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है
