Ad Code

Responsive Advertisement

*ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर किया गया अपराध पंजीबद्ध -आरोपी से अंग्रेजी व देशी शराब सहित नकदी किया गया जप्त*

 


*कुरूद पुलिस ने एक और ढाबा संचालक के विरुद्ध अवैध शराब बेचने पर की सख्त कार्यवाही - पंजाबी ढाबा भाठागांव में कर रहा अवैध शराब बिक्री*

◆ जिले में अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु एसपी. धमतरी द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 

इसी तारतम्य में थाना कुरूद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंजाबी ढाबा भाठागांव में अवैध शराब बेचने वाले संचालक को रंगे हाथ पकड़ा है।

◆दिनांक 20/08/2025 को थाना कुरूद पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ढाबा संचालक लक्की सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह पिता हरजीत सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन मेघा, थाना मगरलोड को पंजाबी ढाबा भाठागांव में बिना किसी वैध दस्तावेज के शराब बेचते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 05 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 07 पौवा देशी शराब, कुल कीमती 1,775/- रुपए तथा 200/- रुपए बिक्री रकम जप्त कर कुल 1,975/- रुपए का माल बरामद किया गया है।

◆ *आरोपी ढाबा संचालक* लक्की सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह पिता हरजीत सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन मेघा, थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)

◆आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


◆जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही से इस तरह के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

एसपी. धमतरी ने कहा है कि “अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा, किसी भी कीमत पर जिले में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

◆ उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार हो रही कार्यवाही के तहत कल ही सियादेही स्थित लल्लू ढाबा के संचालक विकास गेडाम को भी अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया था, जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।

Ad Code

Responsive Advertisement