गुरुकुल विद्यालय सिरकट्टी आश्रम कुटेना जिला गरियाबंद में शिक्षक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया !! इस अवसर पर एक्सिस बैंक राजिम के मैनेजर साहब जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही मुन्नालाल देवदास जी राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक! लाला साहू जी अध्यक्ष राजिम भक्ति मंदिर समिति राजिम! डॉक्टर दिलीप साहू जी सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर! नंदकिशोर शर्मा जी पूर्व पार्षद राजिम और विद्यालय के व्यवस्थापक भुनेश्वर साहू जी , प्राचार्य परमेश्वर ध्रुव जी एवं विद्यालय के आचार्य एवं समस्त विद्यार्थी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।