अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि और नवाचार क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंतरिक्ष ज्ञान अभियान गगन अभियान अनन्त की और पहला कदम के अंतर्गत अंतरिक्ष प्रयोगशाला डूमर अहिवारा दुर्ग के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष एवं सेटेलाइट की जानकारियां दी गई जिसमें विद्यार्थियों को सैटेलाइट निर्माण की प्रक्रिया के साथ-साथ सैटेलाइट के प्रमुख भाग, लॉन्चिंग से सेटेलाइट डिप्लॉयमेंट तक की विस्तृत जानकारी दे गई। सौर पैनल, बैटरी और पावर मैनेजमेंट यूनिट, एंटीना और ट्रांसीवर, ऑनबोर्ड कंप्यूटर, सेंसर, सैटेलाइट का ढांचा, सैटेलाइट की दिशा और स्थिति नियंत्रित करने वाला सिस्टम, थर्मल कंट्रोल सिस्टम आदि के विषय में बताया गया।
विद्यार्थियों ने सैटेलाइट का कार्य, कक्षा में स्थापना, माइक्रो सैटेलाइट एवं क्यूब सैट जैसी श्रेणियां, पृथ्वी के चारों ओर घूमने वाले उपग्रहों की गति और उनके उपयोग, सैटेलाइट डेटा का उपयोग, मौसम पूर्वानुमान, संचार, भू-मानचित्र, प्रोटोटाइप बनाना, प्रैक्टिकल मॉडल पर कार्य जैसे बातों को भी रूचि लेकर सीखा।।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एस के साहू ।
रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू लाइब्रेरियन विद्या साहू अमित कुमार कंवर कीर्ति लता साहू , दिलीप कुमार साहू भावना चावड़ा किरण साहू जयंत कुमार साहू प्रीतम लाल साहू टूकेश्वरी साहू छबीला साहू देवनारायण भुनेश्वर साहू निषाद युवराज साहू मूलचंद साहू गणेश राम एवं समस्त छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहाl


