बच्चे भी शामिल होकर सभी गुरुजनों का ससम्मान बैठाकर पूजा किया और श्रीफल ,पेन से सम्मानित किया । डॉ.सर्वपल्ली जी के जीवन के संबंध मे प्रकाश डाला गया,उनके जन्म,शिक्षा,राजनीतिक जीवन,दर्शनशास्र,धार्मिक कार्यों,के साथ साथ उनके शिक्षकीय जीवन के विषय को गहराई से बताया गया,
सभी मैम मानसी साहू,कुसुमलता साहू,चांदनी साहू,नीतू सेन, सर हुमन निषाद की उपस्थिति में संपन्न किया गया।


