Ad Code

Responsive Advertisement

*सीसीटीवी और सादे वर्दी में तैनात पुलिस - असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर*


 

*गणेश विसर्जन हेतु धमतरी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था*

🔹 *पुलिस, निगम, सिंचाई विभाग और गोताखोरों की संयुक्त तैयारी-श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि-धमतरी पुलिस*

◆ धमतरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गणेश भगवान की झांकी एवं विसर्जन कार्यक्रम को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी अनुभागों में धमतरी पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

 *पुलिस की तैयारी*-: 

◆ सभी अनुभागों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

◆ राजपत्रित अधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर सतत निगरानी करेंगे।

◆ सादे वर्दी में पुलिसकर्मी भीड़ में रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

◆ सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से "तीसरी आँख" से निगरानी रखी जाएगी।

◆ साथ ही असामाजिक कम अराजक तत्वों एवं पुराने रिकॉर्ड धारियों इत्यादि को आज सुबह से ही राउंड अप किया जा रहा है।

■ *संयुक्त विभागीय सहयोग*-:

विसर्जन स्थल पर धमतरी पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों की भी ड्यूटी लगाई गई है:

◆ नगर निगम - विसर्जन स्थल की स्वच्छता एवं व्यवस्था।

◆ सिंचाई विभाग - जलस्तर एवं तकनीकी सहयोग।

◆ नगर सेना के गोताखोर - सुरक्षा एवं आकस्मिक परिस्थितियों में बचाव कार्य।

◆ स्वास्थ्य विभाग - प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन सेवाएँ।

◆ क्रेन सुविधा - बड़ी प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन हेतु क्रेन उपलब्ध कराई जाएगी।

■ *यातायात एवं भीड़ प्रबंधन*-:

◆ यातायात प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

◆ जुलूस मार्ग एवं विसर्जन स्थल पर यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

◆ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

◆ समितियों से अपील की गई है कि मूर्तियों को ले जाते समय विद्युत तारों एवं भीड़-भाड़ का विशेष ध्यान रखें।

◆ *एसपी धमतरी का संदेश*

★ पुलिस अधीक्षक धमतरी ने कहा कि-: 

“गणेश विसर्जन का पर्व श्रद्धा,भक्ति और उत्साह का प्रतीक है। 

सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे इसे शांति एवं सौहार्द के साथ मनाएँ तथा प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। 

पुलिस हर परिस्थिति पर नज़र रखे हुए है और नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है।”

Ad Code

Responsive Advertisement